INDIA TIME'S

Friday, 28 May 2021

what's act 302 | 307 | 403 | 383 MOST DENGRES ACT

INDIA
TIME'S REPORT 

WELCOME TO THE BLOG 

   IN THIS ACTICLE DISCUSS ABOUT ACT 302 ,305, 307 


 WHAT IS ACT 302 ? 

  Central Government ActSection 302 in The Indian Penal Code. 302. Punishment for murder. —Whoever commits murder shall be punished with death, or 1[imprisonment for life], and shall also be liable to fine.
 Punishment for Murder- Section 302
We often get to hear that the Court has found someone guilty of committing a crime of murder under section 302 of the Indian Penal Code (IPC). In cases like these, the Court penalizes the murderer either with death penalty or life imprisonment. However, a huge number of Indian population is yet unaware of what section 302 of IPC deals with. Here’s a glimpse of what section 302 is


 ANOTHER ACT 307 ?

 Attempt to murder.—Whoever does any act with such intention or knowledge, and under such circumstances that, if he by that act caused death, he would be guilty of murder, shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to ten years, and shall also be liable to fine; and if hurt 

For the purpose of conviction under Section 307 IPC, the prosecution has to establish (i) the intention to commit murder; and (ii) the act done by the accused. The burden is on the prosecution that the accused had attempted to commit the murder of the prosecution witness
Another act 403 ? 
 
   finds a valuable ring, not knowing to whom it belongs. A sells it immediately without attempting to discover the owner. A is guilty of an offence under this section. CLASSIFICATION OF OFFENCE Punishment—Imprisonment for 2 years, or fine, or both—Non-cogniz­able—Bailable—Triable by any Magistrate—Compoundable by the owner of the property misappropriated with the permission of the court. comments Dishonest misappropriation or conversion of property The words ’converts to his own use’ necessarily connote the use or dealing with the property in derogation of the rights of the owner; Ramaswami Nadar v. State of Madras, AIR 1958 SC 56. Ingreidents It has been held that the word ‘dishonestly’ and ‘misappropriate’ are necessary ingredients of an offence under section 403. Any dispute being about recovery of money is purely of civil nature. Hence a criminal complaint regarding such a matter is not maintainable, U. Dhar v. State of Jharkhand, AIR 2003 SC 974.
 
 #Another act most denger act 383 ? 


1925
383. Revocation of certificate.—A certificate granted under this Part may be revoked for any of the following causes, namely:—
(a) that the proceedings to obtain the certificate were defective in substance;
(b) that the certificate was obtained fraudulently by the making of a false suggestion, or by the concealment from the Court of something material to the case;
(c) that the certificate was obtained by means of an untrue allegation of a fact essential in point of law to justify the grant thereof, though such allegation was made in ignorance or inadvertently;
(d) that the certificate has become useless and inoperative through circumstances;
(e) that a decree or order made by a competent Court in a suit or other proceeding with respect to effects comprising debts or securities specified in the certificate renders it proper that the certificate should be revoked
   


Labels:

Wednesday, 26 May 2021

oxygen concentrator क्या है | OPD | Nebulizer | LMO क्या होता है

Welcome to all my lovely friends💯🏫🏫🏫🏫

           Say in this tropic to we discuss about 
        
    What is oxygen concentrator | nebulizer | LMO | OPD 😂😂😂😂😀😀😀😀😂😀😀
 
 Oxygen concentrator is machine which is provided to oxygen in serious condition which is observed to oxygen in environment . When we environment all types of gas observe there's we been sperated in oxygen in environment have provided oxygen continuous it is machine we run electricity ,

An oxygen concentrator is a device that concentrates the oxygen from a gas supply by selectively removing nitrogen to supply an oxygen-enriched product gas stream. Two methods in common use are pressure swing adsorption and membrane gas separation. 
    
      The oxygen concentrator is an effective supply source in home oxygen-therapy (HO). ... The concentrator did not supply the adequate percentage of oxygen in 12 out of the 29 patients correctly taking the HO, so the effectivity of the treatment can only be expected in 28.6% of studied cases
 

Do you know about nebulizer 

    medicine, a nebulizer or nebuliser is a drug delivery device used to administer medication in the form of a mist inhaled into the lungs. Nebulizers are commonly used for the treatment of asthma, cystic fibrosis, COPD and other respiratory diseases or disorders

With the use of a nebulizer, patients can inhale their prescribed medication directly into the lungs, giving them fast relief from inflammation — and allowing them to breathe easier. Nebulizers are excellent options for treating the following respiratory conditions: Asthma. Chronic Obstructive Pulmonary Disease (COPD)

 

 
 Another tropic Disscus OPD 
  OPD :- Means outpatient department treatment 
      It use. for treatment of diagnosis of aliment is devices of medical practitioner 
   
Outpatient Department treatment
OPD Treatments: OPD or Outpatient Department treatment refers to those cases when the treatment and diagnosis of the ailment is done on advice of a medical practitioner or doctor, by simply visiting their clinic or any other consultation room

OPD: Outpatient Department

 A Patient who goes first time to the hospital, he directly goes to OPD and then the OPD decides to which department a patient should go. ... Outpatient: An Outpatient is the patient who is not hospitalized for 24 hours or more but visits the hospital or clinic for treatment or diagnosis.
  

Labels:

Tuesday, 25 May 2021

WHAT IS SHARE MARKET | NIFTY | SENSEX | STOCK MARKETING | AFFILIATE MARKETING | BRAND MARKETING | NETWORK MARKETING

DO YOU KNOW ABOUT VARIOUS TYPE OF MARKETING 
            I AM TALK ABOUT IN THE   ARTICLE. SHARE MARKET.           STOCK MARKET.       AFFILIATE MARKETING.   INTERNET MARKETING.   BRAND MARKETING.  
        💯🏫.       I HOPE IN THIS ARTICLE HAVE HELP YOU INVESTMENT OF DIFFERENT. TYPE OF MARKETING.  

            SO       THAHNK 
        JUST BE START. THE ARTICLE 

   
What is share market ? ,😃🤣😁😀😂👂😤
     
   Share market is where buying and selling of share happens. Share represents a unit of ownership of the company from where you bought it. ... By buying share, you are investing money in the company. As the company grows, the price of your share too will increase. You can get profit by selling the shares in the market.
    company. As the company grows, the price of your share too will increase. You can get profit by selling the shares in the market. There are various factors that affect the price of a share. Sometimes the price can rise and sometimes it can fall. Long term investment will nullify the fall in price.

Why at all a company sells it shares to the public? A company requires capital or money for its expansion, development, etc. and for this reason it raises money from public. The process by which company issues shares is called Initial Public Offer (IPO). We will read more about IPO under Primary Market.

 


     WHAT IS STOCK MARKET.  

           STOCK MARKET. IT IS A MARKETING WHICH IS INVESTMENT TO THE STOCK. PAY AND MORE PROFIT FOR STOCK MARKETING 

WHAT is STOCK MARKET HOW IT IS WORK 


AStock markets are where individual and institutional investors come together to buy and sell shares in a public venue. Nowadays these exchanges exist as electronic marketplaces. Share prices are set by supply and demand in the market as buyers and sellers place orders.



WHAT IS. NIFTY AND SENSEX SIMPLE WORD 


  Sensex and Nifty are broad market indices and benchmarks of the equity market. They represent the entire stock market, and hence any change in these two indices affects the entire market. The only difference between the two is that Sensex comprises 30 stocks while Nifty has 50. 

   The Sensex refers to India's benchmark stock index, which was created in 1986 and represents 30 of the largest and most well-capitalized stocks on the BSE. The Sensex has been on a growth curve since India opened up its economy in 1991. Most of its growth has occurred in the 21st centur 

        


WHEN EVER I WELL DISCUSS ABOUT AFFILIATE MARKETING 

       AFFILIATE MARKETING IS MARKET WHICH IS A INFORMATIVE PEOPLE HAVE   TO SHELL IN YOU  WEBSITE , BLOG , HAVE TO COMMISSION IN OUR PRODUCTS JUST LIKED FILAKRT AFFILIATE MARKETING JOIN YOU WE HAVE MOBILE PHONE SHEELL IN OUR WEBSITE BLOG FOR 4 % COMMISSION  JUST LIKE ALL BRAND        .......

   Affiliate marketing is the process by which an affiliate earns a commission for marketing another person's or company's products. The affiliate simply searches for a product they enjoy, then promotes that product and earns a piece of the profit from each sale they make. 

      How to Become an Affiliate Marketer

Choose a Niche. The first step of your training for how to become an affiliate marketer involves finding out which affiliate products to sell. ... 

Research Programs. ... 

Build Your Platform. ... 

Create and Publish Top-Notch Content. ... 

Create Your Ad Account.

      

    ,🏫💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯💯

   We say about in the about discuss network marketing   

    Is Market is based on Networking all people join network      

       So that network marketing  is perfrued too the join more or more people join and cell products. 

          NETWORK MARKETING IS ALSO MULTI - LEVEL MARKETING 

    JUST LIKE.  AAARAMBBH 

BEST EXAMPLE OF NETWORK MARKETING 

    AAARAMBBH 

  Network marketing is a business model that depends on person-to-person sales by independent representatives, often working from home. A network marketing business may require you to build a network of business partners or salespeople to assist with lead generation and closing sales.

    Simply because 100% Yes, a network marketing career is a great option. Network Marketing is a smart business. A smart way to achieve financial freedom, but it only wor 

               So big career in network marketing.   

       Just like aaarambbh.   Ceo. Raj Ranjan gri 

I.  WELL LET'S DISCUSS IN ANOTHER TYPE OF MARKETING IS BRAND MARKETING   


 IN THIS MARKETING  USE. MANY TYPE OF BRAND OF PRODUCTS CELL AND BETTER PROFIT 


     


What is brand marketing?

Brand marketing promotes your products or services in a way that highlights your overall brand. The goal of brand marketing is to link your identity, values, and personality with effective personalized brand communication to your audience. Essentially, your brand is the bridge between your product and your customer. Brand marketing is not just about putting your logo and business name as many places as possible and expecting to generate sales. Many times, the importance of brand marketing gets overlooked, as it takes time. Many marketing departments are focused on short-term goals, rather than nurturing long-term goals that impact the entire business, like building a brand.   

        Thanks all of you  I hope help you different type of marketing      




Labels:

Monday, 24 May 2021

रेमडेसिविर कैसे काम करता है | CYTOKINE STORM | Dexamethasone | HRCT TEST | KYA HAI

रेमडेसिविर एंटी-वायरल दवा है जो शरीर के अंदर वायरस के विस्तार को रोकती है। इसे हेपेटाइटिस सी के इलाज के लिए कैलिफोर्निया के गिलीड साइंसेज ने 2009 विकसित किया था। लेकिन, यह इस दवा ने उसपर कभी काम नहीं किया और 2014 तक इसपर रिसर्च चलता रहा। बाद में इसका इस्तेमाल इबोला वायरस के इलाज के लिए शुरू कर दिया गया। तबसे लेकर इस दवाई का उपयोग कोरोना वायरस परिवार के दो रोगों मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (एमईआरएस) और सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (एसएआरएस) के उपचार के लिए किया जाने लगा। किसी भी वायरस के आनुवंशिक सामग्री (जेनेटिर मटेरियल) में डीएनए या आरएनए मौजूद रहता है। कोरोना वायरस आरएनए वाला वायरस है। नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19 ) इंसानी कोशिकाओं के अंदर मौजूद एंजाइम की मदद से (आरएनए पॉलिमर्स) से अपनी कॉपी तैयार करने लगता है। रेमडेसिविर एंजाइम को रोक देता है, जिससे कोरोना वायरस का विस्तार होना बंद हो जाता है। इसकी वजह से रोग की गंभीरता धीरे-धीरे कम होने लगती है, क्योंकि इसकी वजह से कोरोना वायरस अपना कॉपी तैयार नहीं कर पाता।

 CYTOKINE STORM KYA HAI 

 कई कोरोनो वायरस के रोगी पहले खुद को बेहतर महसूस करते हैं लेकिन बाद में उनका इम्‍यून सिस्‍टम कमजोर होने लगता है और वो कमजोर होते चले जाते हैं। इसके बाद उनका शरीर वायरस के मुताबिक ही रिएक्‍ट भी करता है। इसको साइटोकिन स्‍टार्म (Cytokine Storm) कहा जाता है। कोरोना पर शोध करने वाले वैज्ञानिक अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं ऐसा क्‍यों और कैसे होता है। बीते कुछ महीनों के दौरान इसमें लगातार तेजी देखने को मिली है।

कुछ लोगों में ये भी देखने को मिला है कि जहां इस प्रभाव को कम करने में सफलता हासिल हुई वहां पर मरीज के बचने के चांस भी बढ़ जाते हैं। कहने का अर्थ है कि साइटोकिन स्‍टार्म का रोका जाना कोरोना मरीज के लिए बेहद प्रभावशाली है। कोरोना वायरस को खत्‍म करने के लिए करीब एक दर्जन दवाओं का इस्‍तेमाल किया जा रहा है। कुछ ऐसी दवाएंं जिनका काम खून की सफाई करना है, जो डाइलीसिस के दौरान मशीनों से होता है 

आपको बता दें कि एक तय मात्रा खून में मौजूद साइटोकिन (Cytokine) हमारे शरीर के इम्‍यून सिस्‍टम के लिए काफी कारगर होते हैं। लेकिन यदि खून में इनकी मात्रा अधिक हो जाए तो ये घातक साबित हो सकते हैं। इनकी तय मौजूदगी हमारे इम्‍यून सिस्‍टम को बेहतर काम करने में सहायक होती है। इनके बढ़ने से शरीर में इंफेक्‍शन हो सकता है और दूसरी बीमारियां शरीर को घेर सकती हैं। इम्‍यूनोथेरेपी के बाद भी इनकी संख्‍या बढ़ सकती है। इसके लक्षणों की बात करें तो इसमें तेज बुखार शरीर पर सूजन आना, जुकाम होना होता है। कई बार इसकी वजह से शरीर के कई अंग काम करना बंद कर सकते हैं जिससे जान तक जाने का खतरा पैदा हो जाता है।
क्योंकि तमाम स्टेरॉयड में से एक ये भी है इसलिए भारत में डेक्सामेथासोन दवा के फ़ॉर्म्युलेशन का इस्तेमाल ब्लड कैंसर या कुछ अन्य कैंसर मरीज़ों के इलाज के दौरान भी होता आया है.

इंद्रप्रस्थ अपोलो और मेदांता अस्पताल में कैंसर विभाग के प्रमुख रह चुके डॉक्टर राकेश चोपड़ा ने बताया, "स्टेरॉयड का इस्तेमाल कारगर ऐसे होता है कि ये मानव शरीर में मौजूद कैंसर सेल्स को टारगेट करता है जिससे कीमोथेरेपी ज़्यादा असर कर सके."

डेक्सामेथासोन दवा का एक गहरा नाता खिलाड़ियों और एथलीटों से भी रहा है.

खेल से जुड़ी हल्की या गंभीर चोटों से उबरने की प्रक्रिया में इस दवा का इस्तेमाल किया जाता रहा है, ख़ासतौर से खिलाड़ियों को जल्दी बेहतर होने के लिए.

हालाँकि अंतरराष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी ने डेक्सामेथासोन को उन दवाओं की श्रेणी में रखा है, जिसे किसी भी प्रतियोगिया के दौरान लिए जाने पर पूरी पाबंदी है, लेकिन प्रतियोगिता से पहले या बाद में उपचार के सिलसिले में इसका इस्तेमाल प्रतिबंधित नहीं है.

HRCT TEST KYA HOTA HAI

            क्या है एचआर सीटी स्कैन

एचआर सीटी स्कैन मरीज की छाती के अंदर कोरोना संक्रमण की 3-डी तस्वीर देता है। एक्स-रे में जिन चीजों पर नजर नहीं जाती, वह इससे देखा जा सकता है। अगर मरीज को खांसी, सांस लेने में तकलीफ है और ऑक्सीजन का स्तर नीचे जा रहा है तो एचआर सीटी स्कैन बेहतर टेस्ट है। यह टेस्ट रोग की तीव्रता दिखा सकता है। 

     

    

Labels:

क्या है बरमूडा ट्राएंगल का रहस्य आप जानते है नही तो जानिए

बरमूडा ट्राएंगल या उत्तर अटलांटिक महासागर (नार्थ अटलांटिक महासागर) का वह हिस्सा, जिसे 'डेविल्स ट्राएंगल' या 'शैतानी त्रिभुज' भी कहा जाता था, आखिरकार इस 'शैतानी त्रिभुज' की पहेली को सुलझा लिया गया है। साइंस चैनल वाट ऑन अर्थ (What on Earth?) पर प्रसारित की गई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अजीब तरह के बादलों की मौजूदगी के चलते ही हवाई जहाज और पानी के जहाजों के गायब होने की घटनाएं बरमूडा ट्राएंगल (त्रिकोण) के आस पास देखने को मिलती हैं।,था

   
इन बादलों को हेक्सागॉनल क्लाउड्‍स (Hexagonal clouds) नाम दिया गया है जो हवा में एक बम विस्फोट की मौजूदगी के बराबर की शक्ति रखते हैं और इनके साथ 170 मील प्रति घंटा की रफ़्तार वाली हवाएं होती हैं। ये बादल और हवाएं ही मिलकर पानी और हवा में मौजूद जहाजों से टकराते हैं और फिर वे कभी नहीं मिलते। 5 लाख वर्ग किलोमीटर में फैला ये इलाका पिछले कई सौ सालों से बदनाम रहा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक बेहद तेज रफ्तार से बहती हवाएं ही ऐसे बादलों को जन्म देती हैं। ये बादल देखने में भी बेहद अजीब रहते हैं और एक बादल का दायरा कम से कम 45 फीट तक होता है। इनके आकार के कारण इन्हें हेक्सागोनल क्याउड्‍स (षटकोणीय बादल) कहा जाता है।
 
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये हवाएं इन बड़े बड़े बादलों का निर्माण करती हैं और एक विस्फोट की तरह समुद्र के पानी से टकराते हैं और सुनामी से भी ऊंची लहरे पैदा करते हैं जो आपस में टकराकर और ज्यादा ऊर्जा पैदा करती हैं। इस दौरान ये अपने आस-पास मौजूद सब कुछ बर्बाद कर देते हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक ये बादल बरमूडा आइलैंड के दक्षिणी छोर पर पैदा होते हैं और फिर करीब 20 से 55 मील का सफर तय करते हैं। 

   अमेरिका का बमवर्षक हो गया गायब : बीते सैकड़ों सालों में यहां हजारों लोगों की जान गई है। एक आंकड़े में यह तथ्य सामने आया है कि यहां हर साल औसतन 4 हवाई जहाज और 20 समुद्री जहाज़ रहस्यमय तरीके से गायब होते हैं। 1945 में अमेरिका के पांच टारपीडो बमवर्षक विमानों के दस्ते ने 14 लोगों के साथ फोर्ट लोडरडेल से इस त्रिकोणीय क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरी थी। यात्रा के लगभग 90 मिनट बाद रेडियो ऑपरेटरों को सिग्नल मिला कि कम्पास काम नहीं कर रहा है। उसके तुरंत बाद संपर्क टूट गया और उन विमानों में मौजूद लोग कभी वापस नहीं लौटे। 

 
इन विमानों के बचाव कार्य में गए तीन विमानों का भी कोई नामोनिशान नहीं मिला। शोधकर्ताओं का मानना है कि यहां समुद्र के इस भाग में एक शक्तिशाली चुम्बकीय क्षेत्र होने के कारण जहाज़ों में लगे उपकरण काम करना बंद कर देते हैं। जिस कारण जहाज़ रास्ता भटक जाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।
 
कोलंबस ने सबसे पहले इसे देखा : बरमूडा ट्राएंगल के बारे में सबसे पहले सूचना देने वाले क्रिस्टोफर कोलंबस ही थे। कोलंबस ही वह पहले शख्स थे जिनका सामना बरमूडा ट्रायएंगल से हुआ था। उन्होंने अपने लेखों में इस त्रिकोण में होने वाली गतिविधियों का ज़िक्र करते हुए लिखा है कि जैसे ही वह बरमूडा त्रिकोण के पास पहुंचे, उनके कम्पास (दिशा बताने वाला यंत्र) ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद क्रिस्टोफर कोलंबस को आसमान में एक रहस्यमयी आग का गोला दिखाई दिया, जो सीधा जाकर समुद्र में गिर गया।
 
अटलांटिक महासागर के इस भाग में जहाजों और वायुयानों के गायब होने की जो घटनाएं अब तक हुई हैं उनमें पाया गया है कि जब भी कोई जहाज़ या वायुयान यहां पहुंचता है, उसके राडार, रेडियो वायरलेस और कम्पास जैसे यंत्र या तो ठीक से काम नहीं करते या फिर धीरे-धीरे काम करना ही बन्द कर देते हैं। जिस से इन जहाजों और वायुयानों का शेष विश्व से संपर्क टूट जाता है। उनके अपने दिशासूचक यंत्र भी खराब हो जाते हैं। इस प्रकार ये अपना मार्ग भटककर या तो किसी दुघर्टना का शिकार हो जाते हैं या फिर इस रहस्यमय क्षेत्र में कहीं गुम होकर इसके रहस्य को और भी अधिक गहरा देते हैं। कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि इस क्षेत्र में भौतिकी के कुछ नियम बदल जाते हैं, जिस कारण ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं। 
बरमूडा त्रिकोण का इतिहास : बरमूडा ट्रायएंगल अब तक कई जहाजों और विमानों को अपने आगोश में ले चुका है, जिसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। सबसे पहले 1872 में जहाज द मैरी बरमूडा त्रिकोण में लापता हुआ, जिसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। लेकिन बारमूडा ट्राएंगल का रहस्य दुनिया के सामने पहली बार तब सामने आया, जब 16 सितंबर 1950 को पहली बार इस बारे में अखबार में लेख भी छपा था। दो साल बाद फैट पत्रिका ने ‘सी मिस्ट्री एट अवर बैक डोर’ शीर्षक से जार्ज एक्स. सेंड का एक संक्षिप्त लेख भी प्रकाशित किया था। 
 
इस लेख में कई हवाई तथा समुद्री जहाजों समेत अमेरिकी जलसेना के पांच टीबीएम बमवर्षक विमानों ‘फ्लाइट 19’ के लापता होने का जिक्र किया गया था। फ्लाइट 19 के गायब होने की घटना को काफी गंभीरता से लिया गया। इसी सिलसिले में अप्रैल 1962 में एक पत्रिका में प्रकाशित किया गया था कि बरमूडा त्रिकोण में गायब हो रहे विमान चालकों को यह कहते सुना गया था कि हमें नहीं पता हम कहां हैं, पानी हरा है और कुछ भी सही होता नजर नहीं आ रहा है। जलसेना के अधिकारियों के हवाले ये भी कहा गया था कि विमान किसी दूसरे ग्रह पर चले गए। 
 
यह पहला लेख था जिसमें विमानों के गायब होने के पीछे किसी परलौकिक शक्ति यानी दूसरे ग्रह के प्राणियों का हाथ बताया गया। 1964 में आरगोसी नामक पत्रिका में बरमूडा त्रिकोण पर लेख प्रकाशित हुआ। इस लेख को विसेंट एच गोडिस ने लिखा था। इसके बाद से लगातार सम्‍पूर्ण विश्‍व में इस पर इतना कुछ लिखा गया कि 1973 में एनसाइक्‍लोपीडिया ब्रिटानिका में भी इसे जगह मिल गई। वहीं बारमूडा त्रिकोण में विमान और जहाज के लापता होने का सिलसिला जारी रहा।
 
बरमूडा त्रिकोण में लापता हुआ जहाज-
1872 में जहाज 'द मैरी सैलेस्ट' बरमूडा त्रिकोण में लापता हुआ, जिसका आजतक कुछ पता नहीं।
1945 में नेवी के पांच हवाई जहाज बरमूडा त्रिकोण में समा गए। ये जहाज फ्लाइट-19 के थे।
1947 में सेना का सी-45 सुपरफोर्ट जहाज़ बरमूडा त्रिकोण के ऊपर रहस्यमय तरीके से गायब हो गया।
1948 में जहाज ट्यूडोर त्रिकोण में खो गया। इसका भी कुछ पता नहीं। (डीसी-3)
1950 में अमेरिकी जहाज एसएस सैंड्रा यहां से गुजरा, लेकिन कहां गया कुछ पता नहीं।
1952 में ब्रिटिश जहाज अटलांटिक में विलीन हो गया। 33 लोग मारे गए, किसी का शव तक नहीं मिला।
1962 में अमेरिकी सेना का केबी-50 टैंकर प्लेन बरमूडा त्रिकोण के ऊपर से गुजरते वक्त अचानक लापता हुआ।
1972 में जर्मनी का एक जहाज त्रिकोण में घुसते ही डूब गया। इस जहाज़ का भार 20 हज़ार टन था।
1997 में जर्मनी का विमान बरमूडा त्रिकोण में घुसते ही कहां गया, कुछ पता नहीं।
 
द मैरी सैलेस्ट : बरमूडा त्रिकोण से जुड़ी सबसे अधिक रहस्यमय घटना को `मैरी सैलेस्ट´ नामक जहाज के साथ जोड़कर देखा जाता है। 5 नवम्बर, 1872 को यह जहाज न्यूयॉर्क से जिनोआ के लिए चला, लेकिन वहां कभी नहीं पहुंच पाया। बाद में ठीक एक माह के उपरान्त 5 दिसम्बर, 1872 को यह जहाज़ अटलांटिक महासागर में सही-सलामत हालत में मिला, परन्तु इस पर एक भी व्यक्ति नहीं था। अन्दर खाने की मेज सजी हुई थी, किन्तु खाने वाला कोई न था। इस पर सवार सभी व्यक्ति कहां चले गए? खाने की मेज किसने, कब और क्यों लगाई? ये सभी सवाल आज तक एक अनसुलझी पहेली ही बने हुए हैं।
 
फ्लाइट 19 : इसी प्रकार अमेरिकी नौसेना में टारपीडो बमवर्षक विमानों के दस्ते फ्लाइट 19 के पांच विमानों ने 5 दिसम्बर, 1945 को लेफ्टिनेंट चार्ल्स टेलर के नेतृत्व में 14 लोगों के साथ `फोर्ट लॉडरडेल´, फ्लोरिडा से इस क्षेत्र के ऊपर उड़ान भरी और फिर ये लोग कभी वापिस नहीं लौट सके जिसमें पांच तारपीडो यान नष्‍ट हो गए थे। इस स्थान पर पहुंचने पर लेफ्टिनेंट टेलर के कंपास ने काम करना बंद कर दिया था। `फ्लाइट 19´ के रेडियो से जो अन्तिम शब्द सुने गए वे थे, 'हमें नहीं पता हम कहां हैं, सब कुछ गलत हो गया है, पानी हरा है और कुछ भी सही होता नज़र नहीं आ रहा है। समुद्र वैसा नहीं दिखता जैसा कि दिखना चाहिए। हम नहीं जानते कि पश्चिम किस दिशा में है। हमें कोई भी दिशा समझ में नहीं आ रही है। हमें अपने अड्डे से 225 मील उत्‍तर पूर्व में होना चाहिए, लेकिन ऐसा लगता है see another post :-

Labels:

Sunday, 23 May 2021

व्‍हाइट फंगस क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज aasan bhasha mein

 व्‍हाइट फंगस क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज aasan bhasha mein

,😤😤😤

      कोरोना महामारी की दूसरी लहर अभी जारी है इसी बीच ब्‍लैक फंगस के मरीज काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्‍ली समेत अन्‍य राज्‍यों में लोगों में तेजी से बढ़ रहे ब्‍लैक फंगस को देखते हुए राज्‍यों में इसे महामारी घोषित करने पर विचार हो रहा है। अभी विशेषज्ञ ब्लैक फंगस के इलाज और उसके खात्‍मे को लेकर रिसर्च कर ही रहे है कि अचानक व्‍हाइटफंगस यानी म्‍यूकरमाइकोनिस के मरीजों के आने की शुरूआत हो चुकी है। विशेषज्ञ के अनुसार ये वाइट फंगस ब्लैक फंगस संक्रमण से अधिक घातक हैं क्‍योंकि ये मनुष्‍य के मस्तिष्‍क और फेफड़ों को अपनी चपेट में लेकर प्रभावित करता है। केवल एक अंग नहीं, बल्कि फेफड़ों और ब्रेन से लेकर हर अंग पर असर डालता है। किंग जार्ज मेडिकल विश्‍वविद्यालय लखनऊ (केजीएमयू) की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की सीनियर डाक्‍टर शीतल वर्मा से जानिए ये व्‍हाइट जानें किन अंगो पर होता है असर

केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की सीनियर डाक्‍टर शीतल वर्मा के अनुसार इसकी जल्‍द पहचान कर इ‍सका तुरंत इलाज किया जा सकता है। कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके मरीज जो लंबे समय तक ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर रहे उनमें ये वाइट फंगस मिला है। हालांकि ये पहले भी कैंसर, एसचआईवी मरीजों में देखा गया है। अगर जल्‍द इलाज शुरू हो जाता है तो मरीज को खतरा नहीं होता है।

व्‍हाइट फंगस कैसे शरीर में करता है प्रवेश
इसे कैंडिडा भी कहते है कमजोर इम्‍युनिटी वाले लोगों में होता है, विशेष रूप से मधुमेह, एचआईवी पेसेन्‍ट या स्टेरॉयड का प्रयोग। ये संक्रमण जो खून के माध्‍यम से शरीर के हर अंग को प्रभावित करता है। ये बीमारी म्यूकॉरमाइसाइट्स नामक फफूंद से होती है जो नाक के माध्‍यम से बाकी अंग में पहुंचती है। ये फंगस हवा में होता है जो सांस के जरिए नाक में जाता हैइसके अलावा कई दूसरे लक्षण भी दिखते हैं
संक्रमण अगर शरीर के जॉइंट्स पर असर करे तो उनमें दर्द होने लगता है. ब्रेन तक पहुंचा तो सोचने विचारने की क्षमता पर असर दिखता है. मरीज जल्दी फैसला नहीं ले पाता और बोलने में भी दिक्कत होने लगती है. इसके अलावा सिर में तेज दर्द के साथ उल्टियां हो सकती हैं. स्किन में रक्त के जरिए फैलने पर छोटे-छोटे फोड़े हो सकते हैं, जो आमतौर पर दर्दरहित होते हैं. ये संक्रमण का शुरुआती लक्षण है.
तब बढ़ जाता है खतरा
फेफड़ों पर असर होने पर कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर कई बार लोग बगैर जांच के खुद को कोरोना संक्रमित मान लेते हैं और घर पर ही दवाएं करने लगते हैं, इससे हालात बिगड़ जाते हैं. संक्रमण शरीर के मुख्य अंगों को अपनी चपेट में ले लेता है और मरीज की ऑर्गन फेल होने से मौत भी हो सकती है.
तो इतना खतरनाक फंगल इंफेक्शन आखिर होता क्यों हैं?
जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है, उन्हें ये संक्रमण हो सकता है अगर वे संक्रमित वनस्पतियों या फिर दूषित पानी के संपर्क में आएं. इसके अलावा कोविड संक्रमित गंभीर मरीज, जिन्हें ऑक्सीजन चढ़ाई जा रही हो, उन्हें भी संक्रमण हो सकता है, अगर नाक या मुंह पर लगे उपकरण फंगलयुक्त हों. इसके अलावा उन लोगों में इसका खतरा ज्यादा रहता है जो डायबिटीज के मरीज हैं, या फिर लंबे समय तक स्टेरॉयड ले रहे हैं.
      


   Join Facebook account :-  https://www.facebook.com/105089704812365/posts/175652947756040/?app=fbl